
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा T-20 27 फरबरी 2022 को धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जायेगा। क्या भारत इस मैच में को जीतकर लगातार दूसरी क्लीन स्वीप करेगी। भारत अपने पिछले 11 लगातार टी-20 मुक़ाबले जीतकर अपना विजय रथ कायम रखेगी। इस विजय रथ की सुरुवात टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को हराकर शुरू हुआ था और अपराजित है।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 – इंट्रेस्टिंग आंकड़े
अब इस मैच में रोहित शर्मा आराम करेंगे और कॅप्टेन्सी की भागदौड़ जसप्रीत बुमराह को दी जाएगी। जसप्रीत बुमराह कला ये पहला मैच होगा बटोर टी-20 कप्तान और इस मैच में बहुत प्लयेरो को मौका भी मिलेगा। पिछले मैच में हमारे गेंदबाज की बड़ी पिटाई हुई आखिरी 5 ओवर में 80 रन्स मारे थे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और ओपनिंग बल्लेबाज़ पाठ्यम निःसंका ने।
मुकाबले की डिटेल्स
स्थान | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , धर्मशाला |
डेट & टाइम | शनिवार ,रविवार 27 ,2022 7:00 PM |
पिच रिपोर्ट – भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20
धर्मशाला की पिच तेज गेंद बाजो के लिए बहुत सहायक है। इस पिच पे बॉल तेज गति और उछाल प्राप्त करेंगी। और इस पिच पे सुरुवाती ओवर में अधिक स्विंग भी प्राप्त होगी। इस ग्राउंड पर छोटी बौंडरी होने की वजह से यहाँ एक विशाल स्कोर देखने को भी मिल सकता। स्पिनर्स के लिए कोई मदद नहीं है क्युकी राइट मई एरिया बहुत छोटा है
भारत बनाम श्रीलंका संभावित ग्यारह तीसरा टी-20 – India VS Sri Lanka 3rd T-20 Probable Playing XI In Hindi
भारत – मयंक अग्रवाल ,ईशान किशन (w), श्रेयस ईयर, संजू सेमसन, दीपक हूडा, रविंद्र जडेजा, वेंकटेश ईयर, हर्षल पटेल /मुहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह(c ), युजवेंद्र चहल /रवि बिश्नोई
श्रीलंका – पाथुम निस्संका ,कामिल मिश्रा ,चरित असलंका ,दिनेश चांदीमल(w), दनुष्का गुणथिलक, दासुन शनाका (C ), चमीका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमार
ग्राउंड के आंकड़े – अंतरराष्ट्रीय T-20
कुल मैच | 8 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच | 4 |
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते | 3 |
औसत पहली पारी का स्कोर | 145 |
औसत दूसरी पारी का स्कोर | 133 |
उच्चतम स्कोर | 200/3 (19.4 ओवर) |
सफलतापूर्वक उच्चतम स्कोर का पीछा किया | 200/3 (19.4 ओवर) |
सफलतापूर्वक न्यूनतम स्कोर का बचाव किया | 59/5 (6.0 ओवर) |
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी-20 ड्रीम 11 प्रेडिक्शन – India VS Sri Lanka 2nd T-20 Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम कप्तान | श्रेयस ईयर ,ईशान किशन ,रविंद्र जडेजा ,पाथुम निःसंका |
ड्रीम 11 टीम उप कप्तान | श्रेयस ईयर ,रविंद्र जडेजा ,दासुन शनाका संजू सेमसन |
ईशान किशन को पिछले मुकाबले में सर पर चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था और अब ये कहाँ जा रहा है की ईशान किशन तीसरे टी-२० से अपना नाम वापिस ले सकते है और इसके साथ ये भी कन्फर्म हो जाता है की रोहित शर्मा इस मुकाबले में भी खेलते हुए देखे जा सकते है। इस वजह से ड्रीम टीम कॉम्बिनेशन में काफी बदलाव होंगे। अगर ईशान किशन खेलते है तो रोहित शर्मा का न खेलना बिलकुल ही पक्का मगर ईशान किशन ये मुकाबला नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा उनकी जगह खेलेंगे और अपना dream 11 टीम में ईशान किशन की जगह उन्हें लेना होगा और इसकी वजह से आपको एक से दो प्लेयर को भी बदलना पड़ेगा पॉइंट्स की कमी की वजह से।
ड्रीम 11 छोटी लीग टीम – Dream 11 Team For Small Leagues
संजू सेमसन, ईशान किशन, श्रेयस ईयर(C), पाथुम निस्संका(VC), रविंद्र जडेजा, दनुष्का गुणथिलक, दासुन शनाका,चमीका करुणारत्ने, भुवनेश्वर कुमार ,जसप्रीत बुमराह, दुष्मंता चमीरा।
