
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा T-20 26 फरबरी 2022 को धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जायेगा। क्या भारत इस मैच में भी श्री लंका को हारकर सीरीज अपने नाम कर पायेगी या श्री लंका इस मैच जीत कर टी-२० सीरीज में वापसी कर सकेगी। भारत अपने पिछले 10 टी-20 मुक़ाबले में एक भी हार का सामना नहीं किया है। क्या भारत अपना लगातार ग्याहरवा मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करेगी।
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20 – इंट्रेस्टिंग आंकड़े
हिटमैन रोहित शर्मा की कैप्टैन्सी में इंडिया 26 में से 22 मैच में इंडिया को जीत मिली है | क्या हिटमैन अपने कप्तानी के रिकॉर्ड में एक और जीत जोड़ पाएंगे या भारत के फैंस को निराश होना पड़ेगा। दूसरे टी-20 में भी ये अनुमान है की रोहित शर्मा और ईशान किशन भारत को पिछले मैच की तरह इस मैच में भी एक सॉलिड शुरुवात दिलाते हुए नज़र आएंगे या फिर इस मैच में दुशमंता चमीरा हमरे सुरुवाती बल्लेबाज़ को आउट करके बाज़ी मार जाएयेंगे।
मुकाबले की डिटेल्स
स्थान | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , धर्मशाला |
डेट & टाइम | शनिवार ,फरबरी 26 ,2022 7:00 PM |
पिच रिपोर्ट – भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20
धर्मशाला की पिच तेज गेंद बाजो के लिए बहुत सहायक है। इस पिच पे बॉल तेज गति और उछाल प्राप्त करेंगी। और इस पिच पे सुरुवाती ओवर में अधिक स्विंग भी प्राप्त होगी। इस ग्राउंड पर छोटी बौंडरी होने की वजह से यहाँ एक विशाल स्कोर देखने को भी मिल सकता। स्पिनर्स के लिए कोई मदद नहीं है क्युकी राइट मई एरिया बहुत छोटा है
भारत बनाम श्रीलंका संभावित ग्यारह दूसरा टी-20 – India VS Sri Lanka Probable Playing XI In Hindi
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान),ईशान किशन (w),श्रेयस ईयर ,संजू सेमसन ,दीपक हूडा ,रविंद्र जडेजा ,वेंकटेश ईयर ,हर्षल पटेल ,भुवनेश्वर कुमार ,जसप्रीत बुमराह ,युजवेंद्र चहल
श्रीलंका – पाथुम निस्संका ,कामिल मिश्रा ,चरित असलंका ,दिनेश चांदीमल(w),जनित लियनागे ,दासुन शनाका (C ),चमीका करुणारत्ने ,जेफरी वांडरसे ,प्रवीण जयविक्रमा ,दुष्मंता चमीरा ,लाहिरू कुमार
ग्राउंड रिपोर्ट | इस ग्राउंड पे कुल 7 मैच हुए है उसमे से 4 में पहले खेलने वाली टीम जीती है मगर इस ग्राउंड पे ओस की भी संभावना है। |
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20 ड्रीम 11 प्रेडिक्शन – India VS Sri Lanka 2nd T-20 Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम कप्तान | रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस ईयर ,चरित असलंका |
ड्रीम 11 टीम उप कप्तान | ईशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस ईयर , रविंद्र जडेजा |
ड्रीम 11 छोटी लीग टीम – Dream 11 Team For Small Leagues
रोहित शर्मा(C), ईशान किशन(VC), श्रेयस ईयर, पाथुम निस्संका, रविंद्र जडेजा ,वेंकटेश ईयर, दासुन शनाका,चमीका करुणारत्ने, भुवनेश्वर कुमार ,जसप्रीत बुमराह, दुष्मंता चमीरा।
